May 3, 2024

अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कबूतरबाजी के मामलों को लेकर सख्त मोड में है। रविवार अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुनने के दौरान उनके समक्ष कबूतरबाजी के तीन अलग-अलग मामले सामने आए।

विज ने इन मामलों की जांच कबूतरबाजी मामलों की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। करनाल से आए फरियादी ने अपनी शिकायत देते हुए गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे ने अमेरिका जाने के लिए 30 लाख रुपए की राशि एजेंट को दी थी। एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने का वायदा किया था। मगर, उसने अमेरिका भेजने के बजाए उसके बेटे को सर्बिया भेज दिया जहां वो छह माह फंसा रहा। इसके बाद उसके बेटे को स्पेन भेज दिया। उन्होंने एजेंट से जब पैसे वापस मांगे तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दी। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एसआईटी को जांच के निर्देश दिए।

कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने उसे ईटली भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी के आरोप लगाए। इसी तरह अम्बाला छावनी अर्जुन नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि मोहाली के रुद्राक्ष ग्रुप ने उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी की। इन दोनों मामलों में भी गृह मंत्री अनिल विज ने एसआईटी को जांच के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज द्वारा गत दिनों कबूतरबाजी मामलों से निपटने के लिए अम्बाला रेंज के आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी जिसमें अम्बाला और कैथल एसपी भी शामिल हैं। अब तक इस एसआईटी के पास कबूतरबाजी से जुड़े कई मामले आ चुके हैं।

महिला की शिकायत पर बलदेव नगर चौकी इंचार्ज को फटकार

बलदेव नगर क्षेत्र से आई महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसकी दुकान उसे कुछ लोगों द्वारा खोलने नहीं दी जा रही है। उसका आरोप था कि बलदेव नगर चौकी पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई है। इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने चौकी इंचार्ज को फोन पर फटकार लगाते हुए तुरंत दुकान खुलवाने के निर्देश दिए।

कुरुक्षेत्र से आए व्यक्ति ने कालका में उसकी बहन की मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की, इसी तरह यमुनानगर से आई महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट एवं उसे घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए, करनाल से आए फरियादी ने उसके रिश्तेदार की हत्या मामले में लिप्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए, पानीपत से आए व्यक्ति ने मारपीट एवं धमकी देने के आरोप लगाए। इसके अलावा अन्य कई अन्य मामले सामने आए जिनपर गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

नगर परिषद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गृह मंत्री अनिल विज ने

रविवार जनसमस्याओं को सुनने के उपरांत गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों के साथ अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए साथ ही कार्य गुणवत्तापूर्वक किए जाएं। उन्होंने स्ट्रीट लाइट, सड़कों, स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट, सुभाष पार्क में रखरखाव, छावनी के सौंदर्यकरण एवं अन्य मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर एडीएम एवं नप प्रशासक सतिंद्र सिवाच, एक्सईएन मनदीप, एमई हरीश कुमार, एमई जयदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *