April 27, 2024

अंबाला/कीर्ति कथूरिया : चेहरे पर आत्मविश्वास, जोश, उमंग की आभा के संग प्राइवेट स्कूलों के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के पग मैराथन के लिए उठे, तब नजारा ही अप्रतिम था। छात्र-छात्राओं ने शनिवार इतिहास रच दिया। मौका था, नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा (एफपीएसडब्लूए) द्वारा आयोजित मैराथन-2023 का।

इसमें जिले के 30 से ज्यादा स्कूलों के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। मैराथन की शुरूआत भारतीय पब्लिक स्कूल से हुई और समापन फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। शुभारंभ के समय भारतीय पब्लिक स्कूल पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा के संग पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने फ्लैग होस्ट कर और बैलून हवा में छोड़ कर विधिवत मैराथन का शुभारंभ किया।

इसके पहले निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निसा के पदाधिकारियों के संग एसपी अंबाला का स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता और शील्ड देकर सम्मानित किया।

मैराथन के माध्यम से दिया संदेश
विद्यार्थियों ने मैराथन के माध्यम से समाज को तीन अहम संदेश दिए। इसमें प्रमुख तौर पर नशा मुक्त समाज, स्कूल्स और टीचर्स सेफ्टी समेत पर्यावरण की बेहतरी के लिए ग्रीन स्कूल और ग्रीन सोसायटी का संदेश दिया।

नशे के खिलाफ हर वर्ग को छेड़नी होगी मुहिम
मैराथन के मौके पर एसपी अंबाला जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसके खिलाफ व्यापक मुहिम चलानी होगी। इस मुहिम में समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। आज निसा ने नशे के खिलाफ मैराथन का आयोजन किया जो कि बेहद सराहनीय कार्य है।

इसके लिए पुलिस विभाग की तरफ से मै आप सब को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। नशे के खिलाफ जंग सिर्फ पुलिस विभाग ही नहीं लड़ सकता है। नशे को खत्म करने के लिए सब को मिल कर प्रयास करना होगा। ऐसा होने से ही ठोस कामयाबी मिलेगी और समाज नशामुक्त हो सकेगा।

नशे के खिलाफ ठोस जमीन तैयार करना है लक्ष्य: डॉ. कुलभूषण शर्मा
निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एफपीएसडब्लूए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम विधयर्थियो में ऐसी भावना भर दें कि वह नशे के बारे में सोचें ही नहीं । ऐसा होने से नशा अपने आप दम तोड़ने लगेगा। इसके अलावा हम पर्यावरण की बेहतरी के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। साथ ही टीचर्स सेफ्टी के लिए सरकार से एक्ट की भी मांग कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य एक बेहतर समाज की स्थापना करना है।

मैराथन के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
मैराथन के विजेताओं को जिसमें लड़कों और लड़कियों के वर्ग के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार में 51 सौ, द्धितीय में 31 सौ और तृतीय को 21 सौ प्रदान किए गए।

मैराथन के ब्वायस वर्ग में प्रथम पुरस्कार फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राबिन को, द्वितीय पुरस्कार एंजल पब्लिक स्कूल के तरनप्रीत को और तृतीय पुरस्कार भारतीय पब्लिक स्कूल के दक्ष्य को हासिल हुआ।

गर्ल्स वर्ग में पहला पुरस्कार फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निकिता को हासिल हुआ। दूसरा पुरस्कार मिकी मॉडल स्कूल की राम्या को मिला। जबकि तीसरा स्थान का पुरस्कार फरुखा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रीयांशी को मिला।

मैराथन के आयोजन में इनकी रही प्रमुख भूमिका
मैराथन के आयोजन में आज्ञा पाल सिंह, केपी सिंह, गांधी जी, आशुतोष गौड़, मनीष जैन, विक्रांत अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह, नीलइंदर जीत कौर संधू, कुलबीर रावत, जिनेंद्र सैनी, अनिल मौर्य समेत कई अन्य की भूमिका बेहद सराहनीय रही।

यह लोग रहे मौजूद
मैराथन के दौरान हरपाल सिंह, तिलक राज तनेजा, दलबीर सिंह, प्रवीण शर्मा, सूरजभान, राजकुमार, इंदरदीप मेहता, गुरतेज सिंह, विशाल चुघ और सीमा दत्ता समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *