बहादुरगढ़ में सीवरेज टैंक में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। हादसा बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतकों की पहचान बिहार निवासी अरविंद और रवीश के रूप में हुई है। डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि अरविंद और रवि दोनों ही ट्रैक्टर और टैंकर के जरिए लोगों के घरों में बने सेफ्टी टैंक को खाली करने का काम करते थे।
आज भी वे कहीं से टैंकर भरकर लेकर आए थे और आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के एक सीवरेज मेनहोल में टैंकर खाली करने के लिए पाइप लगाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पाइप अचानक सीवरेज टैंक के अंदर गिर गया। जिसे निकालने के लिए पहले रवीश मेन हॉल के जरिये टैंक में गया। लेकिन जहरीली गैस के कारण उसका दम घुटने लगा। उसे बचाने के लिए अरविंद भी सीवरेज टैंक के अंदर घुस गया। लेकिन जहरीली गैस ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे।
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने रवीश को मृतक घोषित कर दिया। वही अरविंद की कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस। पुलिस फिलहाल मृतकों के परिजनों के बयान लेने में जुटी हुई है। मृतकों के बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अचानक हुए इस हादसे से दोनों मजदूरों के परिवार में मातम का माहौल है। दोनों के परिजन अपने आंसू नहीं रोक पा रहे।