April 15, 2024
हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने हरियाणा के स्कूलों की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा के स्कूलों को बेहतर प्रदर्शन एवं अच्छी शिक्षा के लिए विशेष पुरस्कार मिला है I
वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर बी कड़ा प्रहार किया,  बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि केजरीवाल सरकार झूठ बोलती है और मुख्यमंत्री केजरीवाल केवल वही बात करते हैं जो उनको सच्ची लगती हैI उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र रैली के दौरान दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती ट्रंप दिल्ली के स्कूल केवल इसलिए देखने आई थी क्योंकि केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूल को ठीक कर दिया  ,पर हकीकत में ऐसा नहीं है I
केजरीवाल ने केवल 1,2 स्कूल को ठीक कर अपनी पीठ थपथपाई I कवंर पाल ने कहा कि कम्युनिस्टों की हमेशा से आदत रही है वाह केवल एक ही काम करते हैं, और उसी की मार्केटिंग कर अपने काम की पीठ थपथपाने और एक ही चीज पर फोकस रखते हैं I बाकी दिल्ली के स्कूलों की क्या हालत है यह किसी से छुपा नहीं है I उन्होंने कहा कि नई सर्वे रिपोर्ट में दिल्ली के स्कूल पंजाब से भी बहुत पीछे हैं I वही हरियाणा के स्कूलों को इस बार विशेष पुरस्कार मिला है I
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं हरियाणा में मुख्यमंत्री को लेकर कोई बदलाव नहीं होने वाला है ,और हमारी सरकार बिल्कुल ठीक चल रही है I
वहीं उन्होंने भाजपा भाजपा गठबंधन पर भी पार्टी की खुली राय रखी , उन्होंने कहा कि ना तो भाजपा ,जजपा  गठबंधन टूटा है, और ना ही कोई टूटने के आसार है I उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने अलग लड़ा, जननायक जनता पार्टी ने अलग, और सरकार चलाने को लेकर उनके साथ गठबंधन हुआ है I
उनकी पार्टी के कार्यक्रम अलग है हमारी पार्टी के कार्यक्रम अलग है I इसलिए चुनाव अलग लड़ने पर कोई शंशय  होना ही नहीं चाहिए I और अनावश्यक बयानबाजी से पार्टियों को बचना चाहिए I

1 thought on “हरियाणा के स्कूलों को बेहतर प्रदर्शन एवं अच्छी शिक्षा के लिए मिला विशेष पुरस्कार

  1. हरियाणा शिक्षा मंत्री कँवर पाल जी,शिक्षा मे सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं (1)बच्चों को किताबें न्ही मिल रही हैं (2)पीने का पानी की समस्या,साफ सफाई न्ही होती,(3)स्कुल Principal कोई भी स्कुल प्रोग्रेस न्ही कर रहे हैं (4)बच्चो के लिए खेल कोच ना होना,जिसे बच्चों का विकास न्ही होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *