May 3, 2024
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राहुल गांधी की यात्रा पर पलटवार करते हुए उनकी न्याय योजना के दावे पर कटाक्ष किये। साथ ही SYL को लेकर केजरीवाल को घेरा और गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों के आंदोलन पर कहा कि मैं चाहता हूँ कि जो भी फ़ैसला हो वो किसानों के हक़ में हो।
बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। इसके बाद वो मीडिया से मुख़ातिब हुए और कांग्रेस व केजरीवाल पर पलटवार करते हुये किसानों के हक़ में खड़े दिखाई दिए।
 सबसे पहले दुसरे चरण में हरियाणा पहुँची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने एक बार फिर कहा कि राहुल गांधी की पढ़ाई बाहर हुई है और उनका जीवन SPG के घेरे में बिता है। अब राहुल बाहर निकले हैं तो वो जीतने दिन यात्रा करेंगे, उन्हें देश की उतनी जानकारी होगी।
वहीं राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस सरकार बनने पर न्याय योजना लागू कर हर गरीब, किसान व मज़दूर के खाते में हर साल 72 हज़ार रूपये डालने पर कटाक्ष किया और कहा कि राहुल से योजना पहले वहाँ लागू करके दिखाएं, जिन प्रदेशों में उनकी सरकार हैं। साथ ही ये फ़्री योजना व पैसे बाँटने वाले बताए कि इसके लिए पैसा कहाँ से आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *