May 17, 2024
बहादुरगढ़ में दम घुटने से लोगों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना लोगों पर भारी पड़ रहा है। आज फिर बहादुरगढ़ के गणपति धाम मंदिर में दम घुटने से 5 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
मृतक बच्ची की पहचान गणपति धाम मंदिर के पुजारी दीपक की बेटी गुनगुन के रूप में हुई है। वहीं पुजारी दीपक और उनकी पत्नी  की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पुजारी दीपक ने अपने कमरे में लकड़ी जलाई थी। लकड़ियों से उठने वाले धुंए और ऑक्सीजन की कमी के चलते यह हादसा हुआ है। पुजारी दीपक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है। वह पिछले कई साल से गणपति धाम मंदिर में पुजारी का काम करता है और यहीं पर बने कमरे में अपने परिवार के साथ रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बहादुरगढ़ के कसार गांव में तीन और रोहद गांव में एक व्यक्ति की इसी तरह से मौत का मामला भी सामने आया था। जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है कि अगर ठंड से बचने के लिए कोई कमरे में अलाव जलात है, तो कमरे की खिड़की दरवाजे बंद ना करें लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी से आए दिन इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *