May 3, 2024
विरोध करने वाले सरपंचों को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का जवाब- ईमानदारी से मंत्री पद का निर्वहन कर रहा हूं और 2031 तक में इसी सीट पर रहने वाला हूं, जनता का पैसा किसी को नहीं खाने दूंगा, फतेहाबाद में पशु अस्पतालों का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बात करते हुए पंचायत मंत्री ने राइट टू रिकॉल को बताया जीरो टॉलरेंस की दिशा में सरकार का बड़ा कदम, कहा- सरकार पूरी ईमानदारी से काम करने में लगी है और राइट टू रिकॉल जैसा कानून ला करके सरकार जनता को उसका हक दे रही है, पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के काम किये जा रहे हैं, जो लोग मेरा विरोध कर रहे हैं वह राजनीति में चले हुए कारतूस हैं,
ऐसे लोग भोले-भाले सरपंचों को बरगला कर उनका कंधा इस्तेमाल करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं, 10 लोग अगर मेरा विरोध कर रहे हैं तो 90 लोग मेरे काम को हराकर मेरे साथ भी खड़े हैं, मैं 3 साल से विधायक हूं और 1 साल से मंत्री पद पर हूं पूरा ईमानदारी के साथ मैं अपने मंत्री पद का निर्वहन कर रहा हूं और मैं यह भी बताना चाहता हूं कि 2031 तक मैं इसी सीट पर रहने वाला हूं जो लोग गलत नियत से जनता के पैसे को ईधर-उधर करना चाहते हैं
वह मेरी इस बात को दिमाग में डाल लें कि जनता का एक पैसा भी मैं व्यर्थ नहीं होने दूंगा, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आज सांसद सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला फतेहाबाद में 7 नए पशु अस्पतालों का शुभारंभ किया कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बात करते हुए पंचायत मंत्री ने उक्त बयान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *