April 20, 2024

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने शनिवार देर शाम को हिसार और हांसी में बिना परमिट के चल रहे शराब अहाते और चिकन कार्नर की दुकानों पर छापेमारी की।

फ्लाइंग टीमों की शिकायत पर आरोपितों पर केस दर्ज करवाया गया है। फ्लाइंग टीम को सूचना मिली कि शहर में शराब पिलाने के अवैध अहाते चलाए जा रहे हैं।

सूचना पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से निरीक्षक रिछपाल, आबकारी विभाग के निरीक्षक होशियार सिंह और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरवाला चौक बाइपास के नजदीक स्थित शराब ठेके के साथ वाली दुकान में शराब पिलाने के लिए अवैध रूप से बनाए गए अहाते का औचक निरीक्षण किया। अहाते में मेज कुर्सियों पर करीब 10 व्यक्ति शराब पीते हुए मिले।

निरीक्षक आबकारी विभाग द्वारा मौके पर सूर्य नगर के रहने वाले अहाता संचालक ओम प्रकाश से अहाते के लाइसेंस व किसी परमिट के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया।

आरोपित ओम प्रकाश को राउंड अप कर लिया गया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सिटी थाना में केस दर्ज करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *