बहादुरगढ़ में पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई देखने को मिली है। स्थानीय पुलिस ने पटाका बजाने वाली 294 बुलेट मोटरसाइकिलों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने 418 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के भी चालान किए हैं। ट्रेफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि यह चालान 1 साल के अंतराल में किए गए हैं।
बहादुरगढ़ शहर में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती कर रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी 1 साल के कार्यकाल में अब तक बहादुरगढ़ में 294 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए हैं। यह वह बुलेट मोटरसाइकिल है जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए हैं। जिनसे पटाखे जैसी तेज आवाज निकलती है। मोटरसाइकिल मालिकों पर 44 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इतना ही नहीं ब्लेक फ़िल्म चढ़ी 418 गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
बाजार और भीड़भाड़ के स्थान पर शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की तेज आवाज निकालते पकड़े गए। यह पटाखे गोली चलने जैसी तेज आवाज उत्पन्न करते हैं। जिससे आम लोगों में दहशत फैलती है इसलिए पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया और वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings