March 27, 2024
-शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार पंचायती राज के प्रतिनिधियों को मजबूत बनाना चाहती है। हरियाणा सरकार ने पंचायती राज के प्रतिनिधियों के माध्यम से विकास कार्य करवाने का निर्णय लिया है और सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों को विकास कार्य करवाने के अधिकार भी दिए है।
हरियाणा सरकार ने हाल ही में प्रदेश में 1100 करोड़ रुपये का ग्रांट भेजा है। छोटे से छोटे गांव में 10 लाख रु पये की ग्रांट से विकास होगा। धरातल पर विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
शिक्षा मंत्री वीरवार को जिला परिषद भवन में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के शपथ समारोह में बोल रहे थे। सबसे पहले उन्होंने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विकास की सबसे छोटी इकाई है।
जब धरातल पर विकास कार्य होंगे तभी ऊपर विकास की जानकारी लोगों तक पंहुचेगी। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा कार्य स्थानीय स्तर पर करवाया जाए इसके लिए सीधा पैसा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपका पैसा है वह सीधा आपके खाते में आएगा जिसे आप द्वारा विकास कार्य करवाए जाने है।
मंत्री ने कहा कि किसी को भी भ्रम में पडऩे की जरूरत नही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता के भले के लिए कार्य कर रहे है। पहले किसानों की फसल की ऑनलाईन पैमेंट पर लोगों ने बवाल मचाया और अब अगर किसानों से पूछा जाए तो वह अब इस योजना को फायदे की योजना बता रहे है। ठीक इसी प्रकार ऑनलाईन टैंडर भी पंचायती राज संस्था के विकास में लाभकारी होगा। इसमें सरपंच की कोई जिम्मेदारी नही होगी बल्कि जांच अधिकारी व ठेकेदार की होगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 2 लाख के काम 7 दिन में तथा 25 लाख के काम 14 दिन में करवाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य होना है वह आपसी तालमेल से किया जाए। हरियाणा सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नही है। शिक्षा मंत्री व अन्य अतिथियों ने जिला परिषद के चेयरमैन को उनके कार्यालय में सीट पर बिठाया व बुके देकर बधाई दी।
इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी मलिक आनन्द,  भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान पूर्व विधायक बलवंत सिंह, उपायुक्त राहुल हुड्डïा सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, उप जिला सीईओ जसविन्द्र सिंह, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका व उप चेयरमैन अग्रि विजय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *