April 24, 2024
कैथल के हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला स्कूल के प्रबंधक समिति ने फूल मालाओं से किया स्वागत बच्चों ने तिलक कर पुष्प वर्षा की जिससे दिग्विजय चौटाला काफी खुश नजर आए
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत अच्छी तरीके से स्वागत किया और मैं उनसे मिलकर काफी प्रसन्न हूं यह हमारा भविष्य है और इनके उज्जवल भविष्य के लिए मैंने शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने कहा कि आज मेरा आने का प्रयोजन 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जननायक जनता पार्टी की स्थापना दिवस रैली को लेकर निमंत्रण देने आया हूं
कैथल में 20 करोड का गेहूं सड़ाने के मामले और फर्जी डिग्री लेकर सरपंच बनने के मामले प्रशासन के पास लंबित हैं इस पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रशासन को इस तरह के मामले दबाने नहीं चाहिए मामला मेरे संज्ञान में आया और मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करेंगे .
पत्रकारों ने कहा कि गुहला- चीका में जजपा विधायक हैं और गुहला चीका का सारा बिज़नस पटियाला चला गया है क्योंकि कैथल से ग चीका की सड़क कई वर्षों से पूरी तरह से टूटी फूटी है और बुरी हालत में इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क का टेंडर पास हो गया है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा
पंचायतों के गठन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से चुनाव देरी से हुए पूरी कमान अधिकारियों के हाथ में चली गई थी जिसकी वजह से विकास के काम की गति धीमी हो गई थी लोकतंत्र की सुंदरता इसी में है कि चुने प्रतिनिधि विकास करवाते हैं क्योंकि उन्हें हर 5 वर्ष के बाद जनता के बीच में जाना होता है इसलिए अब चुने से प्रतिनिधि शपथ ले चुके हैं और जो पिछला सारा रुका हुआ काम था जल्द ही पूरा होगा,
एमबीबीएस के छात्रों के विषय पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमारा पूरा समर्थन एमबीबीएस के छात्रों के साथ है जब भी एमबीबीएस के छात्र हमें कहेंगे तो हम उनके साथ बैठेंगे
रणदीप सुरजेवाला का बयान की अनिल विज और सरकार के बीच नूरा कुश्ती चल रही है इस बयान का समर्थन करते नजर आए दिग्विजय चौटाला. उन्होंने कहा कि सरकार के अंदर एक राय होनी चाहिए सरकार और कैबिनेट आंतरिक रूप से जुड़ा हुआ सिस्टम है और उसमें कहीं भी इस तरह की बातें नजर आएंगी तो वह गलत संदेश जाएगा.
ऐसा नहीं होना चाहिए. सरकार को एमबीबीएस के छात्रों की सभी मांगे मान लेनी चाहिए और जो हमारे मौलिक अधिकार है अब कल को कोई इंजीनियर की पढ़ाई करता है तो सरकार यह थोड़ी कह देगी कि उसे 7 साल हमारे यहां नौकरी करनी पड़ेगी यह सब मेरी समझ से परे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *