April 24, 2024
हरियाणा भाजपा सरकार में 6 विभागों के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंच सरपंचों से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी नव निर्वाचित पंच सरपंच को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरपंचों को अब गांवों के विकास में जुट जाना चाहिए। हर गांव का समान रुप से विकास करवाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गांवों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। प्राथमिकता के आधार पर समस्या को दूर करवाना भाजपा सरकार  का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ सभी को उठाना चाहिए। हर गांव में समान रुप से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहरलाल की विकासकारी नीतियों तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मजबूत नेतृत्व को दिया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हरियाणा प्रदेश की जनता का मुख्यमंत्री की विकासकारी नीतियों में विश्वास करने के लिए भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर भारी बहुमत से भव्य बिश्नोई वियज हुए हैं। इसलिए जनता के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी बधाई के पात्र हैं
इस दौरान मौके पर  भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सरपंच विजय मिंटू, सरपंच गीताराम कश्यप,सरपंच रीटा देवी,सरपंच सजीत कुमार,सरपंच महबूब, बिरम लाकड, संजीव सैनी,कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, कर्मसिंह ,कुलदीप राणा मांडखेडी,सोनू मांडेवाला,बलविंदर मुजाफत,दीपचंद गनौली, जंगशेर गनौली,नैब सिंह आदि सैंकडो लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *