April 25, 2024
भारत के उपराष्ट्रपति जगजीत धनखड़ हरियाणा के अपने एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे और पहले उन्होंने सापला स्थित छोटूराम संग्रहालय में किसान मसीहा चौधरी छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया उपराष्ट्रपति ने कहा की हरियाणा ने खेलों में पूरे विश्व में डंका बजाया है
उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव की जरूरत है और चौधरी छोटू राम के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में बदलाव किया जा सकता है और बेबी चौधरी छोटूराम के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर उनकी सोच के सिपहसालार बनेगें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा के हरियाणा अब कृषि प्रधान देश है और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है।
उपराष्ट्रपति जगजीत धनखड़ ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में पहुंचकर मैं काफी खुश हूं, मेरे उप राष्ट्रपति बनने का श्रेय चौधरी छोटूराम को जाता है, जिन्होंने मार्ग प्रशस्त किया, सर छोटूराम वो शख्सियत थे जिनकी सरदार पटेल ने भी कमी महसूस की, चौधरी छोटूराम दूरदर्शी थे, जिन्होंने 1923 में भाखड़ा बांध की कल्पना कर ली थी। हरियाणा की पावन भूमि है जिसे मैं नमन करता हूँ।
जहां चौधरी छोटूराम का जन्म हुआ, जो प्रेरणा के स्त्रोत रहे। हरियाणा अकेले कृषि व कृषक प्रधान प्रदेश नही खेल प्रधान प्रदेश भी है, दुनिया मे खेल का डंका हरियाणा ने बजाया है। उन्होंने कहा कि समाज मे बदलाव लाने के लिए चौधरी छोटूराम के पद चिन्हों पर चलना होगा। यहां पहुंचना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है। मैं चौधरी छोटूराम की सोच का सिपहसालार बनकर रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *