May 3, 2024
प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं होने से जहां कांग्रेस खेमें में मायूसी है वहीं भाजपा चुनाव प्रचार अभियान में अन्य पार्टीयो से आगे निकल गई है।पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा करनाल लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल के लिये लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलकर उनके लिए चुनाव प्रचार कर रहे है।
रविवार को भी वो पानीपत ग्रामीण विधानसभा के बबैल मण्डल के गांवों में पहुँचे। यहां पंचायत मंत्री ने निजामपुर, गढ़ सरणाई, पलहेड़ी, निम्बरी और कुटानी गांवों में जाकर ग्रामीणों को संबोधित किया और कमल पर बटन दबाकर करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर उन्होंने कहा के करनाल लोकसभा के साथ -साथ हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा की लहर है भाजपा ने जहाँ बहुत पहले से ही अपने सभी उमीदवारों की घोषणा कर दी है वही कोंग्रेस का कोई भी नेता चुनाव लड़ने तक को तैयार नही है जिसके कारण वो अपने उमीदवार अबतक मैदान में नही उतार सकी है,
उन्होंने कहा कि लोग 25 मई का इंतजार कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान महीपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा की जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है और तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है।
पिछले 10 सालों में डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है।लोग कांग्रेस के 55 साल का शासन और मोदी सरकार के 10 सालों के शासन का मूल्यांकन करेंगे तो पाएंगे कि मोदी के 10 साल 55 साल पर भारी है।
महीपाल ढांडा ने कहा कि मोदी जी ने अपने संकल्प पत्र में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं को समद्ध करने और सशक्त करने का वादा किया है। दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का कायाकल्प किया है और वे देश को दुनिया में नंबर वन देश बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।
पीएम मोदी की सोच है कि हर सिर के ऊपर छत हो और हर पेट को रोटी मिले, इसके लिए लगातार मोदी सरकार प्रयास कर रही है।मोदी सरकार ने निशुल्क इलाज के लिए गरीबों को आयुष्मान कार्ड और चिरायु कार्ड जैसी योजनाएं दी है।
पंचायत मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों के लिए काम करने वाली सरकार है। कांग्रेस ने किसानों के हितों की कभी चिंता नहीं की। कांग्रेस का काम सिर्फ भ्रामक स्थिति पैदा करना रह गया है।
यूपीए की सरकार में डीएपी और यूरिया को लेकर मारा मारी रहती थी लेकिन मोदी की सोच है कि किसानों की आय बढ़े और लागत कम आए , इसलिए इन दस सालों में मोदी सरकार ने खाद के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *