April 24, 2024
हरियाणा सरकार में शिक्षा एवं व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव उधमगढ़ के सरदार नवनीत सिंह ने अपने परिवार व साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। भाजपा में शामिल करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने उनको पार्टी का पटका व फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यहां हर कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया जाता है, पूरे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अंतोदय के सिद्धांत पर चलते हुए उनकी कोशिश है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके ताकि वह व्यक्ति भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सुपर 100 कार्यक्रम के परिणाम बहुत उत्साहजनक हैं, इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए सुपर 100 योजना को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है, सुपर 600 योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे प्रतिभावान विधार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है जिससे वह आईआईटी, नीट, एमबीबीएस, जेईईई जैसे एग्जाम्स की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें इस नि:शुल्क कोचिंग का सारा खर्च हरियाणा सरकार कर रही है। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना विश्व की एक मात्र ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत करोड़ों योग्य जरूरतमंद नागरिकों का 40 हजार करोड रुपयों से ज्यादा का ईलाज का सारा खर्च केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है, इस योजना के अंतर्गत योग्य पात्रों का 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क ईलाज किया जाता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा संगठन व भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े पैमाने पर लोग भाजपा में शामिल हो रहे है। भाजपा संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करना उनका मुख्य लक्ष्य है, भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मंडल उपाध्यक्ष वरुण बतरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, नवनीत सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *