May 5, 2024

प्रो स्पोटीर्फाई के फाउंडर और राज्यसभा के लिए निर्वाचित सदस्य कार्तिकेय शर्मा को उनके खेल जगत को दिए अतुलनीय योगदान के लिए इंडियन स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया। हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह ने उन्हें चमचमाती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्तिकेय हरियाणा से ही राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के 50 से ज्यादा दिग्गज मौजूद थे। कार्तिकेय शर्मा ने भारत में कई खेलों की लीग शुरू करके भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा एक्सपोजर दिया। जिससे उनके मन से ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ियों के डर को दूर करने में मदद मिली।

कार्तिकेय शर्मा सबसे पहले प्रो रेसलिंग लीग के आयोजन के साथ सुर्खियों में आए जहां 50 से ज्यादा ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं के साथ भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिला और यह अनुभव बाद की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके बहुत काम आया। इसके अलावा उन्होंने बॉक्सिंग, पोलो और टेनिस की लीग भी आयोजित की। खेलों से जुड़े उनके कई प्रोजेक्ट्स अभी आने वाले हैं।

ओलिम्पिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला होने का गौरव हासिल करने वाली कर्णम मालेश्वरी ने जहां खेलों की जरिए कार्तिकेय शर्मा के आगे आने का स्वागत किया तो वहीं संदीप सिंह ने कहा कि वह खेलों को बढ़ावा देने के लिए ही राजनीति में आए हैं और उन्हें खुशी है कि उन्होंने बतौर खेल मंत्री हरियाणा के खेल बजट को दुगना कर दिया है। संदीप सिंह ने 147 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 110 गोल किए और उनकी ड्रैग फ्लिक की काबिलियत को देखते हुए उनके फैंस उनके फ्लिकर सिंह भी कहते थे।

उन्होंने खेलों में ग्रासरूट लेवल पर काम करने की उपयोगिता पर बल दिया और इस दिशा में कार्तिकेय से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार भारतीय फैंस के स्नेह का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रास रूट लेवल पर शुरू किया गया यह आयोजन स्वागत योग्य है और मुझे विश्वास है कि आने वाले पांच-दस वर्षों में इस कार्यक्रम से देश को कई मेधावी प्रतिभाएं मिलेंगी। मुझे खुशी है कि मैं पिछले दिनों पंचकूला में हुए खेलो इंडिया के एक आयोजन का साक्षी बना। कार्तिकेय ने कहा कि खिलाड़ियों को आम तौर पर मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *