April 26, 2024

पुलिस अधीक्षक मो‌हित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कार्य करते हुए थाना सदर यमुनानगर पुलिस की टीम ने 14 वर्षीय नाबालिगा को उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है।

    प्रबंधक थाना सुभाष ने बताया कि दिनांक 24.06.2022 को उनकी टीम को एक 14 वर्षीय नाबालिगा लावारिस हालत में घूमते हुए मिली। नाबालिगा को यमुना नगर स्थित वन स्टॉप सेंटर पर भेजा गया। काउंसलिंग के दौरान नाबालिगा ने केवल अपने गांव का नाम बताया। वह गलती से ट्रेन में बैठकर यमुनानगर पहुंच गई थी। नाबालिगा के परिवार का पता करने के लिए मुख्य सिपाही अजय, किरण व आमिर खान की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया व कंट्रोल रूम की मदद से उसके परिजन जो कि उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर के गांव बंका खास के थे,का पता लगाया। नाबालिगा के परिजन सूचना मिलने पर आ गए। पुलिस टीम ने अथक प्रयास से इस 14 वर्षीय नाबालिगा को सकुशल उसके माता पिता के हवाले किया।

पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *