April 27, 2024
रोहतक  के अम्बेडकर चौक पर सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हुए। चर्च रोड पर अंबेडकर चौक स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के सामने किए गए इस प्रदर्शन में पार्टी वर्करों और नेताओं के साथ हुड्‌डा ने प्रदर्शन किया।
अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के इस सत्याग्रह में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली योजना है। इसका युवा ही नहीं हर वर्ग विरोध कर रहा है। युवाओं के भविष्य को देखते हुए कांग्रेस भी गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करके योजना का विरोध कर रही है। सरकार को चाहिए कि इस योजना को जल्द से जल्द वापस लिया जाए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि युवा वर्ग चार-पांच साल तक कड़ा परिश्रम करके अपने आपको सेना में जाने योग्य बनाता है। युवा केवल नौकरी के लिए सेना में नहीं जाते, बल्कि उनमें देश की सेवा करने का जज्बा होता है।अगर सरकार उन्हें केवल चार साल बाद सेना से बाहर कर देगी तो यह उनके भविष्य से खिलवाड़ होगा।
इससे देश की सुरक्षा भी कमजोर होगी, जिसका खमियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार 4 साल नौकरी करने के बाद अग्नि वीरो को गारंटी से नौकरी देना चाहती है तो सरकार पहले ही युवाओं को परमानेंट नौकरी दें उसके बाद अग्नि पथ योजना में भेजें ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा करती है तो कांग्रेस पार्टी भी सरकार का साथ देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *