May 5, 2024
सोनीपत के मुरथल स्तिथ दीनबंधु छोटू राम विज्ञान व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आज सातवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सोनीपत के लोकसभा सांसद रमेश कौशिक राई से विधायक मोहनलाल बडोली और गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने शिरकत की, हरियाणा के राज्यपाल ने विधि विधान से आज के दीक्षांत समारोह की शुरुआत की, 610 छात्र छात्राओं को अलग-अलग विषयो में उपाधि प्रदान की, दीक्षांत समारोह में 70 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया।
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दीक्षांत समारोह में शिरकत करने व अपनी उपाधि प्राप्त करने के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार विश्वविद्यालयों को और भी मजबूत करने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चला रही है जिसके फलस्वरूप हरियाणा और देश के छात्र-छात्राएं विश्व पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि आज 70 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा रहा है और मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं अगर हम महिलाओं का सम्मान करेंगे तो हमारा समाज
देश दिन रात उनकी करेगा और महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, वहीं उन्होंने केंद्र सरकार की 2020 शिक्षा पॉलिसी का भी बखान किया और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए दिन रात काम कर रहे हैं और इससे हमारे देश के छात्र छात्राओं को काफी लाभ मिल रहा है और हम आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *