April 26, 2024
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज 15 शिकायतें सुनी , जिनमें से ज्यादातर शिकायतों का निपटारा कर दिया गया । वही 4 शिकायतें पेंडिंग रखी गई हैं जिनकी जांच अभी बाकी है । इस मौके पर दुष्यंत चौटाला एक्शन में नजर आए और कुराली गांव के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल के निर्माण मैं घटिया सामग्री लगाने और धांधली के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया । इस मौके पर  उन्होंने हरियाणा में लग रहे पावर कट को लेकर आश्वस्त किया कि 1 मई से अदानी ग्रुप ने पावर देने का वायदा किया है !
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज की  मीटिंग में 4 शिकायतें पेंडिंग रखी है जिनकी जांच शुरू नहीं हुई थी जिसके लिए जांच कमेटी बना दी गई है । हरियाणा में पावर कट के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि 22 जिलों को पावर देना हमारी जिम्मेदारी है और आज 5200 गांव और अर्बन एरिया में 24 घंटे पावर देने का काम किया जा रहा है । वहीं उन्होंने कहा कि अदानी ग्रुप से जो पावर आनी थी उसे लेकर उन्होंने 1 मई से पावर देने का वायदा किया है इसक साथ उनका कहना था कि शहरी क्षेत्रों मे सैक्शन लोड से ज्यादा मांग हो रही है फिर भी पावर कारपोरेशन लगातार प्रयास कर रहे हैं  ! ग्राम पंचायत चुनाव पर उन्होंने कहा कि हमारा वायदा था हरियाणा में बैकवर्ड को 8% और महिलाओं को 50% हिस्सेदारी देंगे हम आज भी उस पर अटल हैं इस पर जैसा ही हाईकोर्ट आदेश देगा उस पर आगे की  कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *