May 2, 2024
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बुधवार को हुई पूर्व विधायक उदयभान की नियुक्ति को राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सहीं समय पर लिया गया उचित फैसला बताया है। उन्होंने कहा है कि हाईकमान ने सकारात्मक विकल्प के तौर पर उदयभान जी का चयन कर जनभावनाओं पर मुहर लगाने का काम किया है। दीपेन्द्र हुड्डा शाम के समय पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के साथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के निवास स्थान पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें इस बारे में बंधाई भी दी और कहा कि मिलकर चलेंगे,मिलकर लड़ेंगे और जनता के लिए सकारात्मक संघर्ष करेंगे।
इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए हुड्डा ने पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जनता के हितों की लड़ाई लडऩे का दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उदयभान जी का चयन कर कांग्रेस हाईकमान ने दिखा दिया है कि पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सर्व मान्य नेता है। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा जनहितों के मुद्दे पर एक बार
फिर से भाजपा-जजपा की सरकार को घेरते हुए दिख्राई दिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हरियाणा का हर वर्ग परेशान है और वह बड़्ी ही आशान्वित दृष्टि से कांग्रेस की ओर देख रहा है।
प्रदेश में छाए बिजली संकट पर बोलते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एक समय था जब 8 साल पहले कांग्रेस के राज में हरियाणा के अंदर बिजली सरप्लस होती थी। कांग्रेस राज में चार थर्मल और एक परमाणु संयत्र लगाया गया था। लेकिन इस राज में एक भी नया बिजली संयत्र लगाना तो दूर की बात जो बिजली प्लांट उनके राज में लगाए गए थे उनमेें ही बिजली उत्पादन ठप्प कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि सरकार बंद पड़े थर्मल प्लांट फिर से शुरू कराए और हरियाणा के लोगों को उसी सस्ते रेट पर बिजली दे जोकि 8 साल पहले हुड्डा राज मेें दी जाया करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *