May 8, 2024
अगर हरियाणा पुलिस बल तैनात इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की कानून हाथ में लेने लग जाए तो हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्तिथि क्या होगी इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हो, हरियाणा के सोनीपत जिले में आर्थिक अपराध शाखा में इंचार्ज के पद पर तैनात इंस्पेक्टर राजीव व उसके भाई संदीप ने राजीव की पत्नी प्रियंका को बुरी तरह पीटा और बाद में उसे सोनीपत के सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए छोड़कर चले गए जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया लेकिन प्रियंका के परिजनों से पानीपत के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है
प्रियंका ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसके पति का कई महिलाओं के साथ अफेयर चल रहा है जिसमें उसके विभाग नहीं कई कॉन्स्टेबल हैं कल उसके पति राजीव और उसके भाई संदीप ने उसको आर्थिक अपराध शाखा के ही दफ्तर में बुरी तरह पीटा और बाद में उसे हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए जब उसे पीटा जा रहा था तो कई पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे नहीं छुड़वाने की जहमत उठाई।

वही प्रियंका के बयान के बाद सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव व उसके भाई संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, इस मामले की जानकारी देते हुए कोर्ट कंपलेक्स चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर राजीव का भाई आर्थिक अपराध शाखा में आया हुआ था और उसके बच्चे भी वहीं पर मौजूद थे तो थोड़ी देर में ही उसकी पत्नी वहां पर आ गई अपने बच्चों को लेने

जब राजीव का भाई उसके बच्चों को लेकर जाने लगा तो आपस में तीनों की कुछ कहासुनी हो गई, तब आर्थिक अपराध शाखा इंचार्ज राजीव व उसके भाई संदीप ने राजीव की पत्नी प्रियंका को पीट दिया प्रियंका पानीपत की रहने वाली है, इस पूरे मामले में हम ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और राजीव के भाई संदीप के खिलाफ हमने इंस्पेक्टर राजीव की पत्नी प्रियंका के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है, अभी इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *