May 4, 2024

शहर की स्वच्छता को लेकर नगर निगम की ओर से मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, सीएसआई अनिल नैन, स्वच्छ सर्वेक्षण ब्रांड एंबेसडर डा. पायल, मीनू चसवाल,एसपी सैनी व मनमोहन सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। संस्थान के प्रिंसिपल मनदीप सिंह बेनीवाल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कविता, लघु नाटक व भाषण के माध्यम से वन टाइम प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में करीब 1400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता में अहम भागीदारी देने पर विद्यार्थियों, सफाई निरीक्षकों व संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मेयर मदन चौहान ने पांच विद्यार्थियों के लंच बॉक्स मंगवाए। इस दौरान दो विद्यार्थियों के लंच बॉक्स में पॉलिथीन में रोटी लिपटी हुई मिली। तब मेयर मदन चौहान ने विद्यार्थियों को समझाया कि वे प्लास्टिक के लंच बॉक्स, चम्मच व पॉलिथीन में लंच नहीं लेकर आए। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथीन को बंद करवाने में विद्यार्थी की अहम भूमिका निभा सकते है। वे अपने घर पर इस्तेमाल की जा रही वन टाइम पॉलिथीन व प्लास्टिक पर रोक लगाए। मम्मी पापा को इनका इस्तेमाल करने से मना करे। मेयर चौहान ने शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए हमारी टीम ग्राउंड पर काम कर रही है।

शहरवासियों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। छात्र हमारे देश का भविष्य है। इसलिए स्वच्छता में सबसे अहम रोल ‌विद्यार्थी का होता है। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर इसलिए है, क्योंकि वहां के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक है। उनके मन में शहर में सुंदर व साफ रखने की बात बसी हुई है। इसलिए वे न तो खुले में कचरा फेंकते है और न ही पॉलिथीन का इस्तेमाल करते है। वहां के नागरिक स्वयं ही सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन को देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *