May 4, 2024

नगर निगम की ओर से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से मंगलवार को वार्ड नंबर चार के गांव बुड़िया की सिंघल धर्मशाला में खुले दरबार का आयोजन किया। दरबार में मेयर मदन चौहान ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। खुले दरबार में वार्ड नंबर चार के बुड़िया, भगवानगढ़, चनेटी समेत आस-पास के क्षेत्रों लोगों ने गलियों व नालों के निर्माण, अवैध कब्जे हटवाने, बिजली, सफाई, पीएमएवाई के तहत मकान निर्माण करवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधित 40 से अधिक समस्याएं रखी।

मेयर मदन चौहान ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई कर इनका समाधान करने के निर्देश दिए। दरबार में सबसे अधिक गलियों व नालियों के निर्माण संबंधित शिकायतें आई। जिसके लिए मेयर मदन चौहान ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर समाधान कराने के निर्देश दिए।

मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर न काटने पडे़। इस तरह के खुले दरबार लगने से आम आदमी बिना समय व धन गवाएं अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकता है।

उन्होंने कहा कि अधिकारी दरबार में आए लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें। मौके पर संयुक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, जेडटीओ अजय वालिया, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एक्सईएन एलसी चौहान, सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, एमई वरुण शर्मा, एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, जेई मोनी, जेई गोपाल, जेई प्रतीक, जेई कपिल कांबोज, नवनीत अग्रवाल, संजय शर्मा, मोहन लाल सैनी, दिनेश कांबोज, रमेश आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *