April 23, 2024
सोनीपत के गांव सिसाना में स्तिथ आयुफार्म नाम की डेयरी में उस समय सनसनी फैल गई गई, जब मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम के साथ अन्य विभागों के कर्मचारी भी फैक्ट्री में पहुंचे और वहां पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया, फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी मौके पर ही दूध और दूध से बनने वाले उत्पादों के सैंपल ले रहे हैं, सीएम फ्लाइंग के साथ साथ कई विभागों के कर्मचारी अब भी फैक्टरी में चल रहे कार्यो की जांच कर रहे है।
हरियाणा में चल रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है, और हरियाणा मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम को काफी लंबे समय से सूचना  मिल रही थी कि गांव सिसाना में आयुफार्म नाम से एक डेयरी उत्पाद की फैक्टरी चल रही है, जिसमें दूध और दूध से बनने वाले उत्पादों में मिलावट की जा रही है और जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम फूड सेफ्टी विभाग के साथ मौके पर पहुँची और सभी उत्पादों के सैंपल लिए गए। वही मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने बिजली विभाग लेबर डिपार्टमेंट और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया और फैक्ट्री में अब सभी विभागों के अधिकारी जांच कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम के साथ दूध और दूध से बने उत्पादों के सैंपल ले रहे फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में बंद रहे दूध और दूध से बनने वाले उत्पादों के सैंपल यह जा रहे हैं तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *