April 26, 2024

कैथल के ब्लॉक पुंडरी की अनाज मंडी में आज जननायक जनता पार्टी की तरफ से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी व बड़ी माला पहनाकर उनका स्वागत किया उपमुख्यमंत्री ने  करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास किया और बोले गेहूं के सीजन में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी किसानों का उनका भुगतान 72 घंटे में कर दिया जाएगा

पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी सभी 90 जिलों में कार्यक्रम कर रही है नए लोगों को जोड़ा जा रहा है जो लोग पीछे रह गए थे या जो लोग कांग्रेश से हमारी पार्टी में आना चाहते हैं उन को जोड़ने का काम करेंगे इससे पार्टी मजबूत होगी

पत्रकारों ने पूछा कि 1 तारीख से गेहूं की खरीद शुरू होने वाली है परंतु मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल अभी बंद है इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 1 तारीख से खरीद शुरू होगी 1 तारीख को अगर पोर्टल बंद होगा तब कहना हमारी पूरी तैयारी है और हम साथ दिन में भुगतान कर देंगे

उन्होंने बेरोजगारी पर बोलते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए हमारा जो टारगेट था हमने 28000 करोड का प्रदेश में निवेश लाने का काम किया है और आने वाले दिनों में आप लोग लाखों लोगों के लिए रोजगार आता हुआ देखेंगे, 75% हरियाणा के युवकों को रोजगार देने के लिए हाई कोर्ट में मामला पेंडिंग है जैसे ही मामला ठीक हो जाएगा हम उसे भी देने का काम करेंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *