May 9, 2024

प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए युवाओं का एक-एक वोट बहुत कीमती है।

युवा देश का भविष्य हैं और युवा अपने वोट का सही इस्तेमाल करें ताकि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अधिक मजबूत हो।

करनाल के कर्ण कैनाल में करनाल विधानसभा उप-चुनाव के प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की धर्मपत्नी सुमन सैनी भाजपा आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विकास कथूरिया एवं अर्चना कथूरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंची।

यहां उपस्थित युवाओं को आह्वान करते हुए सुमन सैनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी एवं पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को करनाल में भारी मतों से विजयी बनाएं। इसके अलावा उन्होंने जुंडला गेट में खुर्शीद आलम व रजनी परोचा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की।

सुमन सैनी ने कहा कि युवा राष्ट्रहित के लिए मतदान करें और देश को सुरक्षित हाथों में दें। नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को आगे बढ़ाया है और पूरे विश्व में आज भारत अपनी अलग पहचान बना चुका है। आने वाले 5 साल का समय वह समय है जब देशहित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बड़े निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा कि आज देश में बेटियां सुरक्षित माहौल में हैं और हर क्षेत्र में आगे बढक़र देश का नाम रोशन कर रही है। अब युवा देशहित में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और देशहित में मतदान करें और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।

करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल को विजयी बनाकर लोकसभा में भेजें और करनाल विधानसभा उप चुनाव में भी करनाल के विकास को गति देने के लिए नायब सैनी को भारी मतों से जिताएं।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना कांबोज, निवर्तमान मेयर रेनूबाला गुप्ता, रेखा आनंद, पूर्व पार्षद मेघा भंडारी, पूर्व पार्षद मोनिका गर्ग, पूर्व पार्षद वीर विक्रम कुमार, श्याम बत्रा, प्रियंका काठपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *