May 1, 2024
heavy rain in odisha

हरियाणा में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए सूबे के 22 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 3 दिन में रात का पारा 2 से 4 डिग्री तक कम होगा। हालांकि, अब कड़ाके की ठंड का दौर नहीं आएगा। कुछ जिलों में तड़के कोहरा छाने की जरूर संभावना बनी हुई है।

हरियाणा में 1 फरवरी से अब तक खूब बारिश हुई। आंकड़ों को यदि हम देखें तो अब तक 11.3 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 1 मिमी ज्यादा बारिश है।

यानी करीब 10 गुना ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है। संडे को प्रदेश में औसतन 3.4 एमएम बारिश हुई।

करनाल में अब तक सबसे ज्यादा बारिश 7.3 एमएम हुई है। इसके बाद फतेहाबाद में 5.9, फरीदाबाद में 4.7, सिरसा में 4.2, जींद और यमुनानगर में 4.1 एमएम बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *