May 18, 2024

झज्जर निवास स्थान पर पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुकक्ल ने प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवरपाल गुर्जर के झज्जर दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर झज्जर दौरे पर आए थे और अच्छी बात है आना चाहिए लेकिन वो झज्जर को क्या देकर गए है हमारे ज्यादातर स्कूल स्कूल वो बंद कर रहे हैं और हमारे मॉडल संस्कृति स्कूलों में टीचर नहीं है और एक भी टीचरों की भर्ती नहीं हुई है

शिक्षा मंत्री जी से आप जरूर पूछना की 4 हजार प्लेवे स्कूल जो कहा गया था क्या एक आंगनवाड़ी वर्कर सक्षम है प्लेवे स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए और जब आप बेश ही कमजोर कर देंगे और एक भी नया प्लेवे स्कूलों का टीचर भर्ती नहीं हुआ और इस सरकार ने 832 स्कूलों को बंद करने की अब लिस्ट जारी कर दी और हमारे समय में हमने 2232 स्कूलों को अपग्रेड करने का काम किया था और ये शिक्षा मंत्री अच्छे बने और खुश होकर कहते हैं हमने स्कूल बंद कर दिए और कांग्रेस ने तो कुछ नहीं किया लेकिन हमने तो स्कूल खोलने का काम किया और ये लोग बंद करने का काम कर रहे हैं

उसके बाद भी टीचरों की भर्ती नहीं कर रहे है और कच्चे टीचरों की भर्ती करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और पोस्ट मैट्रिक बच्चों के खातों में जो हमारे समय में डायरेक्ट स्कॉलरशिप आई थी अगर शिक्षा मंत्री जी आपको दोबारा मिल जाए तो उनसे पूछना कि गरीबों के बच्चे को जो स्कॉलरशिप मिलती थी वो 2018 से अब 2024 आ गया है उन बच्चों को स्कॉलरशिप क्यों नहीं मिल रही है

हमने विधानसभा में आवाज उठाई थी और मुख्यमंत्री को कहा था कि मुख्यमंत्री जी आप इस बात पर संज्ञान लो लेकिन बच्चे स्कूलों को छोड़कर जा रहे हैं लेकिन उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और गरीब बच्चों में और बेटियों में डर बैठ गया है

इन्होंने साजिश के तहत सरकारी स्कूलों को बंद करने का प्लान बनाया है और प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दे रहे हैं और शिक्षा चाहे सरकारी स्कूल में मिले या प्राइवेट स्कूल में लेकिन बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए लेकिन शिक्षा के अधिकार के कानून की दाजिया उड़ने का काम इस बीजेपी सरकार और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *