May 2, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला छावनी में बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों को मजबूत करने के लिए 48.43 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी मिली गई है।

श्री विज ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य सूखा राहत और बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि टांगरी नदी के दूसरे किनारे (इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ) पर तटबंध को पक्का कर मजबूत करने की स्वीकृति मिल गई है जिससे भविष्य में इंडस्ट्रियल एरिया के साथ-साथ रामपुर, सरसेहड़ी, चंदपुरा, प्रभु प्रेम पूरम, खोजकीपुर, नग्गल एवं अन्य स्थानों को नदी के पानी से सुरक्षा मिलेगी। यह तटबंध जगाधरी रोड से रामपुर-सरसेहड़ी तक बनेगा।

इतना ही नहीं, श्री विज ने बताया कि रामपुर से चंदपुरा तक टांगरी नदी के साथ नया तटबंध बनाने की भी मंजूरी मिली है। इस क्षेत्र में पहले तटबंध नहीं था, मगर अब नया तटबंध बनाकर क्षेत्र को पानी से सुरक्षित बनाया जाएगा। इसी तरह टांगरी नदी के बब्याल, रामगढ़ माजरा छोर पर भी स्टोन पिचिंग करके तटबंध को पहले से मजबूत बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा महेशनगर ड्रेन को नगर परिषद क्षेत्र में पक्का करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। सिंचाई विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में ड्रेन को पहले ही पक्का किया जा चुका है जबकि अब नगर परिषद क्षेत्र में भी इसे पक्का बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी में बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों को मजबूत करने की योजना को मंजूरी मिल सकी है। गत जुलाई माह में अम्बाला में आई बाढ़ के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर टांगरी नदी के दूसरे किनारे पर तटबंध को पक्का करने व स्टोन पिचिंग कर मजबूत करने, महेशनगर ड्रेन को नप क्षेत्र में पक्का करने एवं अन्य मांग उठाई थी जिसपर अब सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

8.59 करोड़ रुपए की लागत से मजबूत होगा टांगरी का तटबंध : गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि टांगरी नदी के दूसरे छोर (इंडस्ट्रियल एरिया की ओर) तटबंध को कुल 8.59 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया जगाधरी रोड से रामपुर सरसेहड़ी तक लगभग 4.09 करोड़ रुपए की लागत से 4250 फुट लंबे तटबंध को ऊंचा कर इसे स्टोन पिचिंग के जरिए पक्का किया जाएगा। इसी तरह रामपुर सरसेहड़ी से चंदपुरा तक 4.50 करोड़ रुपए की लागत से 7200 फुट लंबा नया तटबंध बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *