May 2, 2024

चंडीगढ़/समृद्धि पराशर: हरियाणा सरकार द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, रोहतक में जल्द ही उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वर्चुअल शिक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी। इसके लिए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 17.5 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री के रूप में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वर्ष 2023-24 में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस, रोहतक में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की थी, जिसे जल्द ही मूर्तरूप दे दिया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि उत्कृष्टता केंद्र के विस्तृत प्लान के अनुसार 24X7 डेंटल इमरजेंसी बनाई जाएगी, जिस पर लगभग 47 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा, लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से नोडल सेंटर फॉर ओरल प्रीकेंसर डायग्नोसिस एंड मैनेजमेंट, लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से वर्चुअल लर्निंग लैब, लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से एडवांस्ड मैक्सिलोफेशियल इमेजिंग सेंटर तथा 5 करोड़ रुपये की लागत की एडवांस्ड मैक्सिलोफेशियल रिहैबिलिटेशन एंड इम्प्लांट सेंटर बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *