May 5, 2024
पत्रकारों के हितों की मांग को लेकर प्रेस क्लब यमुनानगर का शिष्टमंडल सोमवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर मदन चौहान ने मिला। क्लब के प्रधान प्रभजीत सिंह लक्की की अध्यक्षता में पत्रकारों ने यहां मेयर मदन चौहान को ज्ञापन देकर चंडीगढ़ की तर्ज पर यमुनानगर में भी पत्रकारों के लिए भवन उपलब्ध कराने की मांग की। मेयर मदन चौहान ने पत्रकारों को उनकी मांग को पूरा का आश्वासन दिया।
मेयर को दिए ज्ञापन में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पत्रकारों के हित के लिए प्रदेशभर में एक छत के नीचे बैठने के लला मीडिया सेंटर की सुविधा एवं पेंशन जैसी कल्याणकारी योजना शुरू की गई है। जिससे पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ा है और डीए के अनुसार पेंशन में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। जिसको लेकर पत्रकार समाज आभारी है।
क्लब के पदाधिकारियों ने मेयर चौहान को ज्ञापन देकर मांग की कि प्रेस क्लब यमुनानगर को भी चंडीगढ़ की तर्ज पर नगर निगम यमुनानगर में भवन उपलब्ध कराया जाए। मेयर मदन चौहान ने क्लब का मांगपत्र सहर्ष स्वीकार किया और उनकी भवन उपलब्ध कराने की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता करना एक जोखिम भरा कदम है।
पत्रकार ही सरकार, प्रशासन व जनता की बीच में ऐसी कड़ी है, जो सच्चाई को सामने रखते हुए सरकार व जनता को जोड़े रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में पत्रकारों को समाचार लिखते समय अपने विवेक से सही संतुलन बना कर ही समाचार प्रकाशित करना चाहिए। गलत समाचार से समाज में तरह तरह भ्रांतियां फैलती हैं।
पत्रकार को चाहिए कि वह जनहित में सरकार द्वारा जारी की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाएं, ताकि लोग को सरकार की योजनाओं को लाभ मिले। मौके पर ओम पाहवा, हरीश कोहली, विरेंद्र त्यागी, सर्वजीत बावा, पोपीन पंवार, लोकेश अरोड़ा, अवतार चुघ, सतीश धीमान, कुलभूषण सैनी, सुमित ओबरॉय, तिलक भारद्वाज, वीना अरोड़ा, शिव चुन्नी, राकेश जोली, राजीव जोली, परवेज खान, अजय खुराना, राम रतन, रविंद्र कांबोज, रणजीत मिश्रा, मनदीप कौर, मनप्रीत, चंद्रशेखर भाटिया, विक्की, महबूब सैफी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *