May 5, 2024
भाजपा के रोहतक लोकसभा सांसद डा.अरविंद शर्मा ने कांग्रेस व पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि जिन लोगों के कारण हरियाणा की सत्ता से कांग्रेस गई थी,वहीं लोग आज भी कांग्रेस में ही है। इनमें न तो कोई बदलाव आया है और न ही यह लोग अपनी कथनी और करनी का अंतर रखने से बाज आ रहे है।
हरियाणा कांग्रेस में वहीं मसाला और मैटीरियल है। लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है और वह ऐसे लोगों के झांसे में आने वाली नहीं है। सांसद बुधवार को झज्जर में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने विडियो के जरिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी योग दिवस पर भाषण सुना। बाद में मीडिया के
रूबरू हुए अरविंद शर्मा ने हुड्डा व हुड्डा परिवार पर एक तरह से अपरोक्ष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग आज भी लागों को बहकाने का काम कर रहे है और धोखे में रख रहे है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने बीते दिनों चरखीदादरी में आयोजित हुई भाजपा की रैली के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा को उनके सम्बोधन के दौरान मंच
संचालक द्वारा टोक दिए जाने और उस दौरान शर्मा द्वारा अपनी नाराजगी जाहिर करने के सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि रामबिलास शर्मा की प्रदेश में हीं नहीं बल्कि देश में अलग पहचान है। पार्टी में उनका बहुत बड़ा कद है।
यह छोटी मोटी घटनाएं है जोकि हर परिवार में होती रहती है। सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि बीजेपी ने आगामी चुनाव को देखते हुए अपनी कमर कस ली है। लोकसभा क्षेत्र वाइज रेलिया की जा रही हैं। जिनमें केंद्र के बड़े नेता लोगों से सीधा संवाद करते हैं। उन्होंने बताया कि 25 जून को रोहतक में भी बीजेपी की एक बड़ी रैली होने जा रही है। इस रैली में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। भाजपा सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि बीजेपी सबको साथ लेकर देश और प्रदेश का विकास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *