May 3, 2024
हरियाणा सरकार के आउटरीच हरियाणा उदय कार्यक्रम आपसी संबंधों व भाईचारा को मजबूत कर आपसी रिश्तों में मिठास घोल रहे हैं। वीरवार को यमुनानगर जिला के छछरौली कस्बे के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में आयोजित हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम में डीसी राहुल हुड्डा मुख्य अतिथि रहे। डीसी ने छछरौली से हरियाणा उदय कार्यक्रम का आगाज किया।
ग्रामीणों ने आउटरीच कार्यक्रम में एकता व भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढक़र भागीदारी करते हुए जमकर लुफ्त उठाया। आउटरीच कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी के साथ वालीवाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और वह नशे जैसी कुप्रथाओं से बचे रहेगें।
आज के कार्यक्रम में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में बलाचौर, छछरौली, जटेड़ी गनोला, गनोली व शेरपुर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया, फाईनल में गनोला और शेरपुर की टीम पहुंची, फाईनल मैच मुख्य अतिथि के सामने खेला गया।
डीसी ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ो के साथ परिचय किया और टॉस करवाया। इस खेल में गनोला की टीम ने शेरपुर की टीम को हराया। गांव गनोला के सरपंच ने अपनी टीम को 15 हजार रूपए से सम्मानित किया और उपायुक्त प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीम को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित सामाजिक सद्भाव व सामुदायिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर चल रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाणा उदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाना और जिला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है। ये कार्यक्रम समाज में एकता, अखंडता व भाईचारा की भावना को बलवती करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *