May 18, 2024

हरियाणा के करनाल में सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणाएं की।

उन्होंने हुए कहा कि पद्म विभूषण व भीम अवॉर्डी व अन्य इसी तरह के अवॉर्ड प्राप्त करने वाले लोगों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ वॉल्वो बस में भी यह लोग फ्री में यात्रा कर सकेंगे।

सीएम करनाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वार्ड नंबर 16 व 17 में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्याएं सुनी।

जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निवारण किया गया है। इस दौरान CM ने सरकार की उपलब्धियां व योजनाएं भी लोगों को बताई।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे हरियाणा में उनके जनसंवाद कार्यक्रम चले हुए हैं।

जिसमें वे लोगों से रूबरू होते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाता है।

ज्यादातर समस्याएं प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली ID को लेकर आती हैं, जिनका हाथों-हाथ निपटान कर दिया जाता है।

क्योंकि इससे संबंधित सभी विभाग और स्टाफ मौके पर मौजूद रहता है। इसके अलावा प्रॉपर्टी ID को लेकर भी 2 दिन विशेष कैंप पूरे हरियाणा में लगाए गए।

जिनमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपने आवेदन व आपत्तियां दर्ज करवाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *