May 1, 2024

अम्बाला/समृद्धि पराशर: सिविल अस्पताल के समक्ष अब रोड क्रास करने की परेशानी नहीं होगी। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी सिविल अस्पताल के समक्ष एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज जल्द लगेगा।

विज ने बताया कि एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज लगाने के लिए दो करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है और आगामी कुछ ही दिनों में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से यहां एस्केलेटर लगाने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया हरियाणा का यह पहला हाईवे होगा जहां एस्केलेटर लगेगा और इसके जरिए लोग फुट ओवर ब्रिज से रोड क्रास कर पाएंगे। उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर एस्केलेटर लगाने के कार्य को प्रारंभ किया जाए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज लगाने के लिए ड्राईंग तैयार कर ली गई है। योजना के अनुसार जगाधरी रोड के दोनों तरफ (हिल रोड व सिविल अस्पताल) एक-एक एस्केलेटर लगेगा।

गौरतलब है कि सिविल अस्पताल में प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं और उन्हें सिविल अस्पताल तक जाने के लिए जगाधरी रोड को क्रास करना पड़ता है। इससे हादसे का खतरा तो रहता है साथ ही रोड जाम भी होती है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ दिनों पहले ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी एवं नगर परिषद अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां एस्केलेटर लगाने की योजना तैयार की थी।

विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना गृह मंत्री अनिल विज ने

गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। गांव पंजोखरा साहिब से आए फरियादी ने उसकी जमीन पर कब्जा होने व उसपर ही पुलिस द्वारा केस दर्ज करने की शिकायत दी। इसपर गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

थानेसर से आई महिला ने उसके साथ मोहाली में फ्लैट दिलाने और मिल्क बूथ दिलाने के नाम पर 75.66 लाख धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए। भिवानी से आए फरियादी ने सड़क हादसे में मौत मामले में कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए जिसपर मंत्री विज ने एसपी भिवानी को कार्रवाई के निर्देश दिए। हाउसिंग बोर्ड निवासी व्यक्ति ने म्यूटेशन नहीं होने की शिकायत दी जिसपर गृह मंत्री ने नप अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके अलावा जींद से आए फौजी ने गृह मंत्री अनिल विज को जमीनी कब्जे की शिकायत, सढौरा से आए व्यक्ति ने खुद पर झूठा केस दर्ज होने, अम्बाला शहर निवासी परिवार ने झूठी शिकायतें देकर उन्हें प्रताड़ित करने, फतेहपुर निवासी महिला ने पड़ोसी से झगड़े एवं अन्य शिकायतें सामने आई जिसपर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *