May 6, 2024

अंबाला में नगर निगम का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा व कमिश्नर नगर निगम ने झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके निगम पार्षद व निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान दिया व सभी को श्रम दान की शपथ भी दिलवाई।

वहीं इस दौरान सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और अंबाला नगर निगम को स्वच्छता में बेहतर रैंक दिलाने के लिए मिलकर प्रयास किए जाने की बात कही। जिक्र करना जरूरी है कि अंबाला नगर निगम में पहली बार स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर अंबाला के नगर निगम आयुक्त प्रशांत पंवार ने अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा का धन्यवाद किया।

अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा के कहा कि नगर निगम हमारा है और यहां पर काम करने वाले हर कर्मचारी को आज यह प्रण लेना होगा कि निगम में आने वाली लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि लोगों के काम हो सकते हैं, उन्हें तुरंत करें ताकि लोग नगर निगम के बारे में पॉजिटिव सोच रखेंगे और यदि किसी का काम नहीं हो सकता तो उसे चक्कर कटवाने के लिए बजाए सीधा बता दें। शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि अंबाला को स्वच्छ रखने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।

तभी जाकर अंबाला में स्वच्छता में अच्छा रैंक और लोगों को सुविधाएं दे पाएंगे। इस दौरान मेयर शक्ति रानी शर्मा व निगम कमिश्नर ने सराहनीय कार्य करने वाले निगम कमर्चारियों को सम्मानित भी किया। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सभी को श्रम दान करने की शपथ भी दिलवाई। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी निगमों का स्थापना दिवस मनाने के लिए कहा था तो उन्होंने कर्मचारियों व पार्षदों एयर अधिकारियों के साथ आज स्थापना दिवस मनाया है। अंबाला को और आगे ले जाने के लिए सभी ने प्रण लिया है यह एक नई शुरूआत है।

इस दौरान नगर निगम कमिश्नर ने मेयर शक्ति रानी शर्मा के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद किया और कहा यह मेयर शक्ति रानी शर्मा के प्रयासों से हो पाया कि हमने निगम का स्थापना दिवस मनाया है। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान डिप्टी मेयर राजेश मेहता व सभी पार्षदों ने मेयर शक्ति रानी शर्मा के इस सराहनीय कदम व एक नई शुरूआत के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा सभी मिलकर अंबाला के लिए काम कर रहे है और तेजी से अंबाला के लिए कार्य किये जायेंगे अंबाला को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद फकीरचंद, जसबीर सिंह, सरदुल सिंह, राजेंद्र कौर, राकेश सिंगला, राणोदेवी, पार्षद पति गुरप्रीत शाना, पार्षद पति इशू गोयल सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *