March 29, 2024
haryana school reopen
आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें भविष्य में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर-100 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सुपर 100 कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 रात 12 बजे तक है।
चयनित विद्यार्थियों को मिलेगी नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग
डीसी राहुल हुड्डा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दसवीं पास करने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा सरकार की ओर से नीट व जेईई में प्रवेश पाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग व बोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी।
यह होगी आवेदन के लिए पात्रता
उन्होंने आवेदन से जुड़ी पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी। इससे प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना साकार होगा।
चयन के लिए होगी दो लेवल की परीक्षा
डीसी ने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को दो परीक्षा पास करनी होगी। लेवल एक की परीक्षा आगामी 10 फरवरी, 2023 को होगी तथा लेवल दो की परीक्षा आगामी 10 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 के बीच होगी। लेवल एक की परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी,2023 को घोषित किया जाएगा तथा लेवल दो की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल, 2023 को जारी होगा।
चयनित सुपर 100 की तीन मई से कोचिंग होगी शुरू
उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षाएं पास कर चयनित सुपर 100 छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं 3 मई से प्रारम्भ होगी। पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाईट https://www.haryanasuperv®®.com/registration/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *