May 17, 2024

जांच अधिकारी रामजीवन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ईरान की नागरिक मौजहदे पलवल जिले के गांव मित्रोंल निवासी जितेंद्र के साथ शादी करने के लिए पलवल आई थी। वह 7 जनवरी से दिल्ली आगरा राजमार्ग पर स्थित गांव बामनीखेड़ा के नजदीक मनसा ग्रीन सोसाइटी में रह रही थी। पुलिस के अनुसार जब वह कल दोपहर 11 बजे स्नान करने के लिए बाथरूम में गई। जहां गैस गीजर के चलने से गैस बनने से उसका बाथरूम में दम घुट गया और वह बेहोश होकर गिर गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली।

तो उसे बाथरूम से निकाल कर रहे उपचार के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में 174 की कार्रवाई की गई है और शव का पलवल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मृतका मौजहदे की शादी मित्रोल गांव निवासी जितेंद्र के साथ रीति रिवाज के तहत 15 जनवरी को तय हुई थी और वह अपने परिजनों के साथ 7 जनवरी को ही पलवल पहुंच गई थी। आज उनकी लगन सगाई थी। जितेंद्र की मुलाकात मौजहदे से कैनाडा में कॉलेज में हुई थी। तभी से इनकी आपस मे गहरी दोस्ती हो गई और अब यह शादी करने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *