May 19, 2024
रोहतक जिले के घरावठी गांव में पिछले दिनों हुए सरपंच के चुनाव में वोट ना देने पर चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या हो गई। मृतक के परिजनों ने पूर्व सरपंच व उसके भाई पर हत्या के आरोप लगाए हैं यही नहीं मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण रोहतक लघु सचिवालय के बाहर जाम लगा दिया यही नहीं शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के  घरावठी गांव का 23 वर्षीय अक्षय अपने दोस्त शमशेर के साथ कल दोपहर रोहतक की तरफ आ रहा था जैसे ही हो गांव से निकला तो गांव के ही सतीश नाम के एक युवक ने शमशेर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसके बाद अक्षय की तो मौत हो गई वही शमशेर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया।
मृतक अक्षय के चाचा संजय का कहना है कि सतीश पूर्व सरपंच समुंदर सिंह का भाई है जो 12 दिसंबर को हुए पंचायती चुनाव में उनसे वोट मांग रहा था जबकि उनके घर से ही सरपंच का चुनाव एक प्रत्यासी लड़ रहे थे आरोपियों को वोट देने से मना किया तो आरोपी चुनावी रंजिश रखने लगा जिसके बाद कल उसके भतीजे पर अक्षय व उसके दोस्त शमशेर पर सतीश ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। मृतक के चाचा संजय ने बताया कि शव तब तक नही लेंगे जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते।
वहीं घायल शमशेर ने बताया कि वह जा रहे थे जैसे ही गांव से थोड़ी दूर पहुंचे तो सतीश ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और वह उन सब को मारना चाहता था वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर  लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो आरोप मृतक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है उनकी जांच की जाएगी गौरतलब है कि हरियाणा में 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव हुए थे जिसमें सतीश के चाचा करतार सिंह चुनाव मैदान में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *