March 29, 2024
buphinder singh hooda
हरियाणा के कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने माना है कि गुजरात चुनाव में केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल गुजरात के बड़े शहरों में सक्रिय हैं जबकि गांव  और देहाती इलाके में कांग्रेस का जनाधार बरकरार है। उन्होंने कहा कि वह गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे और कौन से हल्के में कांग्रेस को कितना नुकसान हो रहा है अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी बयान दिया है उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कितनी सक्रिय है इस बात का अंदाजा तो राहुल गांधी के हरियाणा में आने पर जोरदार स्वागत से ही लगाया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 28 दिनों से धरने पर बैठे एमबीबीएस छात्रों को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार अड़ियल रवैया छोड़कर पॉलिसी को वापस ले ताकि मरीजों को भी नुकसान ना हो।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुजरात चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुँचा रहे हैं हालांकि उन्होंने कहा कि देहाती और गांव के इलाकों में कांग्रेस सक्रिय है तो वहीं अरविंद केजरीवाल गुजरात के शहरों में सक्रिय हैं इससे ज्यादा नुकसान भाजपा को हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी और इस बात का अंदाजा भाजपा इस बात से लगाए कि हरियाणा में राहुल गांधी के आते ही जोरदार स्वागत किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 28 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि सरकार अपना अड़ियल रैवया छोड़ दे और पॉलिसी को हर हाल में वापस ले ताकि मरीजों का भी नुकसान ना हो। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में हुए पंचायत जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में भाजपा की करारी हार बताया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव से साबित हो गया है कि भाजपा, जेजेपी, आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर जीते हुए प्रत्याशी कांग्रेस के संपर्क में है और भाजपा अपने गढ़ में ही हारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *