April 24, 2024
manoharLAL khattar AICTE
आमजन को निरोग बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की मुख्यमंत्री सर्वेक्षण योजना के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग झज्जर व बहादुरगढ़ में इस कार्यक्रम से जुड़ा। दोनों ही स्थानों पर इस योजना से जुड़े लोगों को उनके हैल्थ
कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए जिला सिविल सर्जन डा.ब्रह्मदीप ने बताया कि इस एमवाई योजना के नाया नाम सरकार की तरफ से निरोगी हरियाणा दिया गया है।
शासन और प्रशासन की मंशा है कि समाज के आखिरी पायदान पर खड़े अंत्योदया परिवारों से ही इस योजना  का
शुभारम्भ किया जाएग। पहली सूची में झज्जर जिले के अंदर तीन लाख 60 हजार परिवारों की पहचान की गई है। इन सभी को स्टैप बाई स्टैप स्वास्थ्य जांच में शामिल किया जाएगा। इसके लिए 6 कैटैगिरी बनाई गई है। योजना का उद्देश्य यहीं है कि बीमारी को समय रहते पकड़ा जाए और सभी की सघन जांच समय से पहले की जाए।
कैटेगिरी मेें  6 माह से छोटे, 6 माह से पांच साल के बीच वाले,पांच साल से 18 साल के बीच,18 से 40 और 40 से 60 साल के बीच वाले लोगों को इसमें शामिल किया गया है। 60 से बड़े बुजुर्ग भी इस योजना में शामिल रहेंगे। जितने भी अंत्योदय परिवार है सभी को इसमें शामिल किया गया है। सरकार की यहीं मंशा है कि हरियाणा का हर निवासी स्वस्थ्य हो। इन लोगों की डिजीटल आईडी भी बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *