May 3, 2024
गुजरात और हिमाचल विस चुनाव में कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री सहित कई अन्य लुभावनी घोषणाओं को लेकर भाजपा के प्रदेशाघ्यक्ष ओपी धनखड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सरकार में न
पहुंचने वाली पार्टियां ही इस प्रकार की घोषणाएं किया करती है। लेकिन जिन पार्टियों को सरकार में आना होता है वह बजट का भी ध्यान रखती है और उनकी घोषणाएं भी तर्क संगत हीं हुआ करती है।
धनखड़ मंगलवार को झज्जर के नीर विश्राम गृह में झज्जर व भिवानी से आए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 13
नवम्बर को गांव कुलाना में होने वाले द्रेश के रक्षामंत्री चौ.राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दिन चौ.राजनाथ सिंह को यहां रिवाड़ी नेशलन हाईवे के कुलाना चौक पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा
का अनावरण करने आएगें।
यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज के लोगों से इस समारोह को लेकर बातचीत करने के बाद धनखड़ मीडिया के भी रूबरू हुए। यहां उनसे एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार की तो पीठ थपथपाई,लेकिन साथ ही इसके लिए पंजाब और दिल्ली की आम आदमी पार्टी को भी जिम्मेवार ठहराया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने तो इस दिशा मेें पिछली सरकार में ही काम करना शुरू कर दिया था। किसानों को सरकार ने जहां इसके लिए आर्थिक सहयोग दिया था,वहीं पानीपत में भी प्रधानमंत्री पराली के इस्तेमाल
के एथनॉल प्लांट का भी उद्घाटन कर चुके है। लेकिन पंजाब और दिल्ली की आप सरकार ने इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने आप पार्टी की सरकारों पर एक तरह से तंज कसते हुए कहा कि जितना जोर यह पार्टी चुनाव प्रचार पर लगाती है उतना यह धरातल पर काम नहीं कर पाती। इस दौरान उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर को झज्जर जिले के गांव कुलाना में नेशनल हाईवे के मुख्य चौक पर पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम की भी रूपरेखा तैयार करने को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दिन केन्द्र सरकार के रक्षामंत्री चौ.राजनाथ सिंह इस प्रतिमा का अनावरण करने वाले है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और क्षेत्र की पूरी सरदारी की उपस्थिति में इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *