May 12, 2024
cm monohar lal khattar
एमबीबीएस के छात्रों पर सरकार द्वारा लागू कि गई सर्विस फोन पॉलिसी सरकार के गले की फांस बनती जा रही है पिछले लगातार दो दिन से हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में धरने पर बैठे एमबीबीएस के छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार इस पॉलिसी को खत्म नहीं कर देती तब तक उनका धरना जारी रहेगा ।
इसी कड़ी में रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं पिछले 2 दिन से निदेशक कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।गौरतलब है कल मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि छात्रों से अग्रिम सर्विस बांड के रूप में ₹40 लाख नकद नहीं लिए जाएंगे बल्कि छात्र छात्राओं के नाम बैंक से इतने ही रुपए का लोन ले लिया जाएगा।लेकिन छात्रों ने मुख्यमंत्री की बात को ठुकराते हुए कहा है कि सरकार तुरंत प्रभाव से सर्विस बॉन्ड पॉलिसी को ही खत्म करें। अन्यथा उनका धरना जारी रहेगा।
छात्रों के धरने को लेकर हेल्प यूनिवर्सिटी के प्रशासन की सांसे खुली हुई है क्योंकि 2 दिन बाद ही हेल्थ यूनिवर्सिटी में हरियाणा के मुख्यमंत्री दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने वाले हैं।
लगातार 2 दिन से हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में छात्र धरने पर बैठे हैं। छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के अनुसार सरकार छात्रों से नगद पैसा ना लेकर लोन लेने की बात कह रही है जबकि यह गलत है वह मांग करते हैं कि सरकार तुरंत प्रभाव से सर्विस बॉन्ड पॉलिसी को ही खत्म करें और एमबीबीएस पूरी करने वाले छात्रों को नौकरी की गारंटी प्रदान करें। इसके बाद ही वे अपना धरना खत्म करेंगे अन्यथा उनका धरना जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *