May 11, 2024
यमुनानगर में आज कुमारी सैलजा कांग्रेस के कार्यकर्ता वसीम दाउदी के निवास पर उनके परिवार में हुए निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात आप देख रहे हैं आज 2 राज्यों में चुनाव होने हैं एक राज्य के चुनाव घोषित हो चुके हैं ।वहीं  बीजेपी सरकार ने हर गरिमा को तार पर रखकर गुजरात में रोज कहीं उद्घाटन कहीं कुछ उन लोगों को बरगलाने का सिलसिला जारी है। देश की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है ।और चुनाव में लोगों को ध्यान भटकाने का काम करते हैं बीजेपी यही सौगात देशवासियों को बार-बार दे रही है।
गरीब और गरीब हो रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है सरकार झूठे सपने दिखाने  लोगों की भलाई के लिए कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि आज लोगों के बीच में जाने के लिए कांग्रेस के एक नेता है राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू कर कश्मीर तक जाने का रास्ता तय किया ।लोगों से मिलना और लोगों के बीच में जाना और लोगों का प्यार और समर्थन उनको मिल रहा है ।आज के दिन जो जरूरत है कि लोगों की बात को सुना जाए उनके बीच में जाकर वह काम राहुल गांधी कर रहे है।
जब कुमारी शैलजा से सवाल पूछा गया कि बीजेपी का कहना है कि जब राहुल गांधी की भारत जुड़े यात्रा खत्म होगी तो कांग्रेसी खत्म हो जाएगी।इस सवाल पर  उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी कटाक्ष करने के अलावा कर भी क्या कर सकते हैं। क्योंकि उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। बीजेपी ने आज तक कोई काम करके दिखाया है क्या। उनका कोई नेता जमीन पर उतरा है क्या बड़े से बड़ी त्रासदी हो जाती है जिस प्रकार से गुजरात में त्रासदी हुई उस को ढकने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के ऊपर कटाक्ष करने से देश आगे नहीं बढ़ सकता है ।
असलियत को पहचाने असलियत यही है कि उनके पास लोगों के बीच जाने का विकल्प नहीं है।आदमपुर चुनाव में सरकार ने हर तरीके से दुरुपयोग किया सब कुछ प्रयास किया लेकिन हमें विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र कि राज्य सरकार जनविरोधी नीति है उसके खिलाफ जनता वोट देगी।बीजेपी से लोगो का मोह भंग हो चुका है।हर वर्ग परेशान है। ना केवल उपचुनाव के माध्यम से वैसे भी हरियाणा की जनता बीजेपी को आईना दिखाएगी।
वही पोलूशन पर हो रही पंजाब हरियाणा और दिल्ली के नेताओं की बयानबाजी पर कुमारी शैलजा ने कहा कि हर बार इस समय पर पोलूशन पर बयानबाजी होती है। असली बात है आखिर में किसान को दोषी ठहराया जाता है। हल निकालने की बात होनी चाहिए हल निकालते नहीं है सबसे ज्यादा राजनीतिक आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी करती है ।यह एक ही सिक्के के दोनों पहलू हैं बीजेपी और आम आदमी पार्टी। पहले आप पार्टी क्या कहती थे पंजाब में अब इनकी सरकार है ।
पोलूशन पंजाब से लेकर दिल्ली से लेकर पूरा हमारा इलाका कितना ज्यादा प्रदूषण कर रहा है ।हर किसी पर इस प्रदूषण का बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।स्वास्थ्य की कई समस्याएं होती है उसे कोई भी सरकार देख नहीं रही है ।इस पर केवल राजनीति हो रही एक दूसरे पर उंगली उठाई जा रही। असली मुद्दे से लोगों का ध्यान कैसे भटकाये जाए इस पर काम कर रहे है।वही नोटो पर फ़ोटो बदलने को लेकर हो रही बयान बाजी पर सैलजा ने कहा कि अब ये नोट पर आ गए हैं अगर लोगों की बात है उस पर बात करो। असली मुद्दों पर आओ इन चीजों से कुछ बनना नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *