May 4, 2024

करनाल: कल दिनांक 24 जुलाई 2021 को शाम के समय एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल की टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बलजिंदर सिंह उर्फ काला वासी जिला पानीपत डोडा पोस्त बेचने का धंधा करता है। जिसके पास एक गाड़ी इकोस्पोर्ट है जो आज इस गाड़ी में डोडा पोस्त लेकर किसी को सप्लाई करने के लिए पानीपत की तरफ से कोहंड की तरफ आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक रोहतास एंटी नारकोटिक्स सेल करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा नजदीक शनि मंदिर जी.टी. रोड एरिया कोहंड पर नाकाबंदी की गई। जो नाकाबंदी करने के कुछ समय बाद पानीपत की तरफ से एक इकोस्पोर्ट गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। इसी दौरान आरोपी पुलिस की टीम को देखकर गाड़ी की खिड़की खोल कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। जिसने पूछताछ में *अपना नाम बलजिंदर सिंह उर्फ काला पुत्र प्यारा सिंह वासी डेरा नुरवाला जिला पानीपत हाल मकान नंबर 410, सी-4 सुल्तानपुरी, निठारी, नॉर्थ वेस्ट नांगलोई थाना नांगलोई दिल्ली बतलाया। आरोपी की गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिग्गी में से दो प्लास्टिक के वजनदार कट्टे बरामद हुए। जिनको खोलने पर प्रत्येक कट्टे में 15.700 किलोग्राम (कुल वजन 31 किलो 400 ग्राम) डोडा पोस्त बरामद हुआ। व आरोपी की गाड़ी को पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में लिया गया।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक सुभाष चंद एंटी नारकोटिक्स सैल करनाल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह पिछले कुछ समय से डोडा पोस्त खरीदने-बेचने का काम करता है। उपरोक्त डोडा पोस्त को आरोपी राजस्थान के अजमेर के पास के एक ढाबे पर से एक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह डोडा पोस्त को सस्ते दामों पर खरीद कर लाता है और दिल्ली व हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में नशे के आदि लोगों को महंगे दामों पर बेचता है। जिससे आरोपी को अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाकर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। दोराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व इस नशे के अवैध कारोबार से संबंधित चैन का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *