May 10, 2024
manoharLAL khattar AICTE
सरकार महिला सम्मान व सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में सराहनीय कदम उठा रही है। हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आजादी अमृत काल की श्रृंखला में ‘राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार’ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है। उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार’ के लिए वेबसाइट अवार्डडॉटजीओवीडॉटइन द्धह्लह्लश्चह्य://222.ड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ/ पर आवेदन किए जा सकते हैं।
उपायुक्त राहुल हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 8 मार्च 2023 को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में व्यक्तिगत, समूह व संस्था के असाधारण कार्य करने वाली महिलाओं को ‘राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु कम से कम 25 वर्ष तथा संस्था का महिला उत्थान व सशक्तिकरण के क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
डीसी ने बताया कि ‘राष्ट्रीय नारी शक्ति पुरस्कार’ के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अवार्डडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने उपरांत व्यक्तिगत श्रेणी का विकल्प आएगा। इसके बाद आवेदक का प्रकार मोबाइल नंबर, आधार नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर एवं कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट का बटन पर क्लिक कर अपना आवेदन पंजीकृत कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *