May 11, 2024

आज पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेश के आवाहन पर आम आदमी पार्टी उत्तरी जोन की अध्यक्ष चित्रा सरवारा अम्बाला छावनी नगर परिषद के गेट पर उनके बीच धरने पर पहुँची।पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे सफाई कर्मचारी संघ के नेताओ से मुलाकात कर उनकी मांगों को समझते हुए चित्रा ने कहा कि सरकार को अपना अडियल रवैया छोड़ कर तुरंत यूनियन के नेताओ से बातचीत शुरू कर उनकी मांगों को मानना चाहिए उन्होंने कहा कि एक और तो सरकार में बैठे मंत्री कोरोना वारियर्स का सार्टिफिकेट देकर अपनी झूठी वावाही लूटने का काम करते है दूसरी तरफ उनके अपने ही शहर में पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे किसी भी भाजपा नेता ने उनके बीच जाकर उनकी सुध लेना भी ठीक नही समझा।

उन्होंने कहा की सरकार को और उनके मंत्रियों को एक बात समझनी चाहिए कि जब कोरोना काल मे कोई भी आम जन घर से बाहर निकलता हुआ भी डर रहा था तब यही लोग थे जिन्होंने शव के संस्कार से लेकर लोगो के घरों के बाहर व मुख्य बाज़ारो में स्प्रे तक करे है ताकि हमारे शहर में कोई कोरोना से ना मरे।उस समय तो सरकार ने इन पर फूलों की वर्षा तक करी परंतु जब आज वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे है ऐसे में सरकार उनकी सुध तक लेना उचित नही समझ रही।चित्रा ने कहा कि कोरोना काल में जान गंवाने वाले सफाई कर्मचारी के आश्रितों को सरकार उचित मुआवजा दे। सफाई कर्मचारियों का योगदान बहुमूल्य है।

सरकार को सफाई कर्मचारियों,उनके काम और नौकरी को सुरक्षित रखना चाहिए। चित्रा ने कहा की आम आदमी पार्टी फायर ब्रिगेड और सफाई कर्मचारियों का समर्थन करती है।आम आदमी पार्टी जरूरत पड़ने पर कंधे से कंधा मिला हड़ताली कर्मचारियों के साथ संघर्ष करेगी। सरकार सशक्त कदम न उठाकर जनता से झूठे वादे कर रही है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से शहर की सफाई व्यवस्था डगमगा गई है। चित्रा ने कहा कि मानव आयोग ने गटर में उतर सफाई करने पर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन हरियाणा में सफाई कर्मचारियों को जबरदस्ती मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।

चित्रा ने कहा कि सरकार को तुरंत इन कर्मचारी नेताओ से संपर्क करके इनकी मांगो को मानते हुए धरना समाप्त कराना चाहिए ताकि हरियाणा की सफाई व्यवस्था भी बनी रहे।उन्होंने कहा कि तुरंत कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए।निगमो पालिकाओं में ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए।ड्राइवर,माली,बेलदार,कलर्क इत्यादि को ठेके प्रथा से हटाकर विभाग के रोल पर किया जाए।फायर कर्मचारियों को कौशल रोजगार से निकालकर निकाय विभाग में समायोजित किया जाए। सरकार तुरंत इन सभी को हरियाणा पुलिस की तर्ज पर फ्लैट बनाकर अलॉट करे।चित्रा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने सिर्फ 7 महीने हुए है उन्होंने अपने लगभग कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया है।पुरानी पेंशन स्कीम को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है करने की नीयत सही होनी चाहिए तो काम तो तुरंत हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *