April 19, 2024

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में नशा तस्करों एवं उनकी सपंत्तियों पर नकेल कसने के लिए पूरी कार्रवाई की जा रही है। हर जिले में बुलडोजर तैयार किए गए हैं, जहां-जहां पाप की कमाई से नशा तस्करों ने संपत्तियां बनाई गई है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू से निपटने के लिए प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है और जगह-जगह डॉक्टरों की टीम को लगा दिया गया है।

महागठबंधन पर गृह मंत्री अनिल विज का तंज

गृह मंत्री अनिल विज ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जितने भी इकट्ठे हुए हैं यह सब बुझे हुए दीए है। यह अपने खेल-करतब जनता को दिखा चुके हैं और जनता इनको समझ चुकी है। बुझे हुए दीयों से कभी भी आंगन रोशन नहीं हुआ करते। यह जितना मर्जी जोर लगा लें, लोग इनकी असलीयत को पहचानते हैं और इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

पार्टी व सरकारों को जनता अंक देती है, जनता की मोहर भाजपा की नीतियों पर : अनिल विज

कांग्रेस द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री विज ने कहा कि हिंदुस्तान में विपक्ष हमेशा सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ बोलता आया है। मगर, पार्टी व सरकारों को जनता अंक देती है। अभी जितने भी नगर पालिका के चुनाव होकर हटे हैं उन्हें नहीं लगता कि कहीं पर कांग्रेस जीती हो। लोगों ने भाजपा की नीतियों पर ही अपनी मोहर लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *