March 29, 2024

दडवा डेयरी कॉम्प्लेक्स से पानी की निकासी कराने के लिए मेयर मदन चौहान बारिश के बीच मौके पर पहुंचे। कॉम्पलेक्स से पानी की निकासी के लिए उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर गोबर से अटे सीवरेज की सफाई करवाई। वहीं, अस्थाई नाला बनाने के लिए कॉम्प्लेक्स के पास किए गए अवैध कब्जे हटवाएं। जिसके बाद निगम की जेसीबी के माध्यम से अस्थाई नाला बनाकर पानी की निकासी कराई गई। मेयर मदन चौहान ने कहा कि  कॉम्प्लेक्स से पानी की निकासी के लिए स्थाई इंतजाम करने को जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। ताकि भविष्य में कॉम्प्लेक्स में पानी की निकासी की समस्या न रहें। इस दौरान उन्होंने डेयरी संचालकों को भी नालों में गोबर न बहने के निर्देश दिए।

कई दिन से हो रही बारिश से दडवा डेयरी कॉम्प्लेक्स में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। समस्या का पता चलते ही मेयर मदन चौहान रविवार को निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा कि जिन सीवरेज के माध्यम से कॉम्प्लेक्स से पानी की निकासी हो रही थी, वे गोबर से ‌अटे हुए पड़े है। जिसके बाद मेयर चौहान ने सफाई कर्मचारियों को सीवरेज से गोबर साफ करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने मौके पर ही खड़े होकर सीवरेज की सफाई करवाई। इसके बाद मेयर चौहान ने अधिकारियों को कॉम्प्लेक्स से तुरंत पानी की निकासी के लिए अस्थाई नाला खुदवाने के निर्देश दिए।

अस्थाई नाला बनवाने के लिए मेयर चौहान व अधिकारियों ने जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां अवैध कब्जे मिले। मेयर चौहान ने अवैध कब्जे हटाकर नाला खुदवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद जेसीबी की मदद से निगम अधिकारियों ने पहले अवैध कब्जे हटाए, इसके बाद अस्थाई नाला बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से डेयरी कॉम्प्लेक्स से पानी की निकासी कराई गई। मेयर चौहान ने कहा कि अभी पानी की निकासी के अस्थाई इंतजाम कराया गया है।

स्थाई इंतजाम के लिए निगम द्वारा जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। जिसके बाद बड़े पाइप डालकर यहां से पानी की निकासी कराई जाएगी। मेयर चौहान ने डेयरी संचालकों को निर्देश दिए कि वे गोबर नालों में न बहाए। गोबर से नाले व सीवरेज जाम हो जाते है। जिससे पानी की निकासी रुक जाती है और जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *